The Undertaker has a reputation. He has the inbuilt power to embrace temporary death, make sudden, scary returns and chokeslam the heaviest of wrestlers in the ring. But this man can never be a kidnapper. But this story will force you to believe otherwise. According to Jenna Jameson, the Undertaker once tried to kidnap her . In her recently released autobiography. Watch this video for more details.
पोर्न स्टार जेना जेम्सन ने हाल ही में एक बड़ा खुलासा किया है। जेना ने बताया है कि जाने-माने रेसलर और एक जमाने में WWE चैंपियन अंडरटेकर ने उन्हें एक सनकी फैन से बचाया था। लेकिन उसके बाद खुद अंडरटेकर उन्हें किडनैप कर ले गए थे। अपने ऑटोबायोग्राफी में जेना जेम्सन ने लिखा है कि जब उनकी उम्र 16 साल की थी और वो एक टैटू स्टोर में काम करती थी तो उनकी मुलाकात अंडरटेकर से हुई थी। उस वक्त अंडरटेकर WWE के दिग्गज रेसलरों में से एक थे। उस समय रिंग में वो अपने विरोधियों को ताबूत में डाल दिया करते थे। देखें वीडियो और जाने जेना जेम्सन ने क्या-क्या खुलासा किया है। पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो |